गलसुआ के घरेलू उपाय - Home Remedies For Mumps in Hindi

गलसुआ के घरेलू उपाय - Home Remedies For Mumps in Hindi

 जानें गलसुआ या मम्पस के घरेलू उपचार - Home Remedies for Mumps

  • फलों का रस न पीएं।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
  • एमएमआर के टीके लगवायें।
  • तीखा या अम्लीय खाने से बचें।
  • सूजे हुए हिस्से पर ठंडी या गर्म पट्टी का सेक करें।
  • काली मिर्च का लेप प्रभावित स्थान पर लगाने से आराम मिलता है।
  • एलोवेरा को छीलकर उस पर हल्दी डालकर प्रभावित स्थान पर लगाएं।
  • अदरक को पीसकर प्रभावित स्थान पर लगाने से भी मम्पस में आराम मिलता है।
  • पीपल के पत्ते को सेक कर उस पर घी या तेल लगाकर, प्रभावित स्थान पर बांधें।
  • मेथी के पाउडर में जौ का आटा मिलाकर प्रभावित स्थान पर लेप करने से आराम मिलता है।
  • बरगद के पेड़ की पत्तियों को भी तेल लगाकर गर्म करके प्रभावित स्थान पर लगाने से आराम मिलता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in