बालों से रूसी हटाने के घरेलू उपाय - Home Remedies for Dandruff in Hindi

बालों से रूसी हटाने के घरेलू उपाय - Home Remedies for Dandruff in Hindi

अब तक यही कहा जाता रहा है कि रूखी त्वचा डैंड्रफ का कारण होती है लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो यह सही नहीं है। डैंड्रफ का कारण एक प्रकार की यीस्ट होती है जो कि सिर की त्वचा को खाकर जीती है या फिर सिर के तेल को। इस वजह से हमारे सिर की त्वचा जल्दी जल्दी झड़ने लगती है जिसे हम रूसी या डैंड्रफ कहते हैं। 

रूसी दूर करने वाला शैपू या अन्य उपाय डैंड्रफ को अस्थाई रूप से हटा सकते हैं लेकिन समस्या वापस आ जाती है। आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में जो डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही उसे वापस आने से भी रोकते हैं।

1. नींबू- 3 या 4 नींबू के छिलके उतारकर उन्हें 4 या 5 कप पानी में 15 से 20 मिनट उबालें। जब ठंडा हो जाए तो इस घोल से बाल धोने के बाद लास्ट रिंस दें।

2. मेथी- मेथी दानों को रात में भिगोकर सुबह उसे पीसकर लेप बनाएं और सिर की त्वचा में लगाएं, कुछ समय बाद धो दें। बालों की सभी समस्याओं में फायदा होगा।

3. सिरका- सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से भी डैंड्रफ खत्म होता है। इस मिश्रण को रात भर लगाकर सुबह बालों में शैंपू करें।

4. दही- दही को स्कैल्प में लगाकर एक घंटा छोड दें और उसके बाद सिर धो लें।

5. एलोवेरा- एलोवेरा जेल की मालिश करने से भी सिर की त्वचा संबंधी कई समस्याएं ठीक हो जाती हैं।

6. नारियल तेल- 5 चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच नींबू रस मिलाकर लगाने से भी डैंड्रफ ठीक हो जाता है।

7. नीम की पत्ती- नीम की पत्तियों का लेप सिर की त्वचा को गीला किए बिना ही लगाएं और कुछ देर बार सिर धो लें।

8. बेसन- दही और बेसन मिलाकर सिर की त्वचा की हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से भी डैंड्रफ खत्म हो जाता है।

9. तुलसी- तुलसी और आंवले के पाउडर को मिलाकर लेप बनाएं और सिर की त्वचा पर आधा घंटा लगा रहने दें। इसके बाद शैंपू करें।

10. अंडा- दो अण्डों को फोड़कर उसे फेंटे और सिर की स्कैलप पर मालिश करें। आधा घंटा बाद सिर धो लें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in