हैजा के घरेलू नुस्खे - Home Remedies for cholera in Hindi

हैजा के घरेलू नुस्खे - Home Remedies for cholera in Hindi

घरेलू नुस्खे -  Home remedies

  • पेय पदार्थ की मात्रा बढ़ायें। पानी, नींबू पानी, छाछ आदि पीते रहें।
  • घर पर ओआरएस तैयार करें, इसके लिए चार कप पानी में छह छोटे चम्मच चीनी और आधी छोटी चम्मच नमक मिलाएं और जितना ज्यादा पी सकें, पीएं।
  • दही में केला मिलाकर खाएं।
  • अदरक को कद्दूकस करके शहद के साथ मिलाकर खाएं। यदि शौच में खून के धब्बे आ रहे हों तो अदरक न खाएं।
  • एक गिलास पानी में शहद, नींबू और नमक मिलाकर पियें।
  • 10 से 20 मिलीग्राम जिंक की जरूरत रोज होती है, ऐसे में जिंक के सप्लीमेंट लें।
  • प्याज और काली मिर्च को पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे दिन में तीन बार एक हफ्ते के लिए खाएं।
  • लौंग डालकर पानी को उबालें और छानकर, इस पानी को पीएं।
  • दही में मेथी पाउडर और जीरा पाउडर डालकर खाएं।
  • नींबू के रस में कच्ची हल्दी की जड़ें 2 घंटे के लिए भिगा कर रखें और बाद में पीसकर एक कंटेनर में रख लें। एक कप पानी में इस पेस्ट की कुछ मात्रा को पानी और शहद मिलाकर पीएं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in