कैसे खरीदें सही एयर मास्क - How to buy good quality air mask in Hindi

कैसे खरीदें सही एयर मास्क - How to buy good quality air mask in Hindi

बढ़ते वायु प्रदूषण और स्मॉक के कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत आती है। इंसान पानी और खाने के बिना तो फिर भी कुछ दिन रह सकता है लेकिन सांस के बिना केवल कुछ देर। आलम यह है कि आज लोग एयर मास्क (Air Mask) खरीदने के लिए भी तैयार हैं। बाजार में कई तरह के मास्क आते हैं। अगर आप भी इन्हें खरीदने के बारें में सोच रहे हैं तो पहले इसके बारें (Air Mask in Hindi) में हिन्दी में अच्छी तरह से जान लें। 

एयर मास्क के प्रकार - Types of Air Mask

1. सर्जिकल मास्क - Surgical Mask

र्जिकल मास्क से यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह आपको हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों से बचा सकता है।  सर्जिकल मास्क सस्ते अवश्य हैं लेकिन असरदार नहीं। साथ ही यह मास्क मुंह को पूरी तरह से ढ़कता नहीं  है जिस वजह से हवा सीधे नाकों तक पहुंचती है। 

2. इंड्रस्ट्रियल एयर मास्क - Industrial Air Mask

रखानों और औद्योगिक स्थानों के लिए डिजाइन किए गए मास्क काफी फायदेमंद तो होते हैं लेकिन इन्हें पहनना आरामदायक नहीं होता। 

एन 95 मास्क (N95 Mask): एन 95 मास्क सबसे अधिक प्रचलित मास्क हैं। यह पहनने में काफी आरामदायक और प्रदूषण के खिलाफ काफी असरदार साबित होते हैं। एक स्त्रोत के अनुसार एन 95 एयर मास्क 95% तक वायु प्रदूषण से हमारी रक्षा करता है।  ऐसे मास्क ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। 
हालांकि यह केवल हवा में मौजूद सुक्षम कणों से आपकी सुरक्षा करते हैं। खतरनाक गैसों या रसायन आदि से बचाव के लिए यह पर्याप्त नहीं है। 
उपरोक्त मास्कों के अलावा भी कई अन्य मास्क हैं जैसे एन 99 (N 99) मास्क, यूएन एयर मास्क आदि  जिन्हें आप अपनी सुविधा अनुसार पहन सकते हैं। यह सभी मेडिकल स्टोर और कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध हैं। 

मास्क लेते समय किन बातों का ध्यान रखें - Points to choose a Mask 

  • रेटिंग पर दें ध्यान। मास्क खरीदते समय पैक पर लिखे गए रेटिंग और सावधानियों को अवश्य पढ़े। 
  • ध्यान रखें कि मास्क आपके चेहरे पर पूरी तरह से फिट हो जाए। छोटा या बड़ा होने पर यह असरदार नहीं रहेगा। 
  • केवल मेडिकल स्टोर से ही मास्क खरीदें। 
  • ऐसे मास्क इस्तेमाल करने का प्रयास करें जिन्हें रि-यूज किया जा सके। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in