आंखों की पलकों की देखभाल - Eye lid tips in Hindi

आंखों की पलकों की देखभाल - Eye lid tips in Hindi

पलकें आँख के लिए एक कवच का काम करती हैं जो कि आँखों को बाहरी संक्रमण से बचाती है। आँखों के खुलने और बंद होने में पलक की मांसपेशियां स्वेच्छा से कार्य करती हैं। पलकें आँखों के अंदर धूल, गंदगी और अवांछित चीजों को गिरने से बचाती हैं।

पलकें आँखों के अंदर आंसू को फैलाने का काम करती हैं ताकि आँखों के अंदर नमी बनी रहे। जब आप जग रहे होते हैं तो यह आँख को सूखने से भी बचाती है। खास बात यह है कि जब कभी भी कोई अवांछित चीजें आँखों के अंदर गिरने को होती है तो पलकें स्वतः ही झपकने लगती हैं।

आँखों के पलक की त्वचा पूरे शरीर में सबसे पतली त्वचा होती है। पलकें की त्वचा कई परतों में बनी होती है जो सतह से लेकर अंदर गहराई तक होती है।

पलक के संबंध में जरूरी तथ्य - Important Facts about Eyelids in Hindi

  • पलकों की त्वचा के अंदर मीबोमिअन ग्रंथियां होती है, जिससे आंसू निकलते हैं।
  • पलकों पर किसी तरह के संक्रमण होने से आँखों में और पलकों में कई तरह की बीमारी भी होती हैं। यह संक्रमण बैक्टैरिया और वायरल दोनों तरह की होती हैं। जिसके वजह से आँखों में खुजली, पलकों पर लाल चकते और कभी-कभी ज्यादा खुजलाहट से घाव भी हो जाते हैं।
  • पलकों पर चर्म रोग और स्किन कैंसर का भी खतरा रहता है। जिसमें स्किन साइरोसिस सबसे आम है। 

स्वस्थ व सुंदर पलकें - Healthy and Beautiful Eyelids in Hindi

पलकें सुंदर और घनी हों, यह हर औरत और लड़कियों की चाहत होती है। पलकें झपकाते ही आँखों और चेहरे की सुंदरता निखर जाती है। मेकअप के दौरान महिलाएं खास ख्‍याल रखती हैं कि उनकी पलकें भारी, घनी और आकर्षक दिखें। पलकों का आपके चेहरे के मुताबिक होना, आपको और सुंदर बना देता है।

कुछ महिलाओं की पलकें ज्‍यादा भारी होती हैं लेकिन उनकी आंखें छोटी होती है तो उन्हें अपने आकर्षण में कमी सी महसूस होती है। आँखों की पलकों को सेक्सी लुक देने के लिए महिलाएं कई तरह की जतन करती है, मस्कारा लगाती है, नकली आई लैशेज लगाती हैं।

पलक की देखभाल के लिए क्या करे - How to care Eyelid in Hindi

  • नियमित रूप से मस्‍कारा का उपयोग करें। अगर आप आकर्षक पलकें रखना चाहती हैं तो नियमित रूप से मस्‍कारा का इस्‍तेमाल करें। आप चाहें तो इल्‍युजन मस्‍कारा का उपयोग भी कर सकती हैं जो ऐसा आभास देगा कि आपकी पलकें काफी भारी हैं।
  • किसी नाइट पार्टी या डेट पर जा रही हैं तो पलकों पर मसकारा अच्‍छी तरह से लगाएं। इससे पलकों में भारीपन आएगा और आप सुंदर दिखेंगी।
  • बाजार में लम्‍बी और छोटी पलकों के लिए अलग-अलग तरीके के मसकारा आते हैं। आप अपनी पलकों के हिसाब से खरीद कर उचित ढंग से लगाएं।
  • अगर आपकी आँखों में पलकें बिलकुल नहीं है तो नकली पलकों को इस्‍तेमाल भी कर सकती है। ये बाजार में आसानी से मिल जाती हैं। अपनी आँखों के हिसाब से इसे सेट कर लें और उन्‍हे लगा लें। इसे लगाने से असली पलकें छुप जाती हैं और नकली पलकों से आँखों की सुंदरता बढ़ जाती हैं।
  • पलकों को भारी और घना दिखाने के लिए आप उन पर मॉश्‍चराइजर भी लगा सकती हैं इससे वह घनी और डार्क दिखेंगी।
  • जैतून का तेल, नारियल का तेल से पलकों की मालिश करिए, इससे पलकों में नए बाल निकलते है और वह घनी हो जाती हैं।
  • पलकों को भारी और आकर्षक बनाने के लिए वैसलीन भी लगा सकती हैं ।

पलक की देखभाल के लिए टिप्स - Ways to care for your Eyelid in Hindi

  • नियमित रूप से मस्‍कारा का उपयोग करें।
  • इल्‍युजन मस्‍कारा का भी उपयोग किया जा सकता है।
  • नाइट पार्टी या डेट पर जाते समय पलकों पर मसकारा अच्‍छी तरह से लगाएं।
  • अगर आपकी आँखों में पलकें बिलकुल नहीं हैं या कम हैं तो नकली पलकों को इस्‍तेमाल भी कर सकती है।
  • बाजार में उपलब्ध पलकों में से सही क्वालिटी का चुनाव जरूरी है।
  • पलकों को भारी और घना करने के लिए मॉश्‍चराइजर का प्रयोग करें।
  • जैतून का तेल, नारियल का तेल से पलकों की मालिश करिए।
  • पलकों को भारी और आकर्षक दिखाने के लिए वैसलीन भी लगा सकती हैं ।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in