लम्बा दिखने के टिप्स - How to get a perfect height in Hindi

लम्बा दिखने के टिप्स - How to get a perfect height in Hindi

हर एक इंसान के त्वचा का रंग, कद-काठी, नैन-नक्श आदि सब कुछ दूसरों से अलग होता है। ऐसे में यदि किसी को कॉपी करने की कोशिश की जाये तो कुछ का कुछ हो जाता है क्योंकि जरूरी नहीं कि जो रंग,पैटर्न या स्टाइल किसी एक पर अच्छा लग रहा है वो आप को भी सूट करे इसलिए अपने शरीर के अनुसार ही कपड़ों और रंगों का चयन करना ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देता है। जैसे गोरी स्किन पर डार्क कलर फबते हैं तो डस्की स्किन टोन पर लाइट कलर अच्छे लगते हैं। ऐसे ही छोटे कद के लोगों के लिए भी डिफरेंट स्टाइलिंग टिप्स होते हैं जिनसे वो खुद को स्मार्ट, कॉंफिडेंट और लम्बा दिखने में मदद कर सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ टिप्स-

लंबा दिखने के टिप्स - Tips to Look Taller

पैटर्न्स का रखें ध्यान - Wear Small pattern

कम लम्बाई वाले व्यक्तियों को कपड़ों में छोटे पैटर्न जैसे चेक्स और गाढ़े रंग पहनने चाहिए जिससे उनका कद लम्बा दिखता है।

कपड़ों पर हों वर्टिकल लाइन्स - Choose clothes with vertical lines

खड़ी धारियों वाले कपड़े पहनने से सामने वाले व्यक्ति की आँखें ऊपर से नीचे देखती हैं और व्यक्ति लम्बा दिखाई देता है जबकि आड़ी लाइन्स में आँखें व्यक्ति की लम्बाई की जगह, ज़्यादा चौड़ाई को देखती हैं।

पहनें एक ही रंग - Stick with same color

एक रंग के कपड़े पहनने से आपका शरीर कम हिस्सों में विभाजित होता है और लम्बाई का भ्रम बना रहता है।

ढीले कपड़ों को कहें न - Say no to loose clothes

ढीले कपड़े आपकी असली लम्बाई और चौड़ाई को छुपा देते हैं इसलिए चुस्त कपड़े पहनें, ये शरीर की लम्बाई को ठीक ढंग से दिखाते हैं।

अपना पॉस्चर सही रखें - Maintain your posture

झुककर खड़े होने से आप कद में छोटे नज़र आ सकते हैं इसलिए हमेशा सीधे खड़े रहें। योग और व्यायाम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।

हील्स से दिखेंगें सुडौल - Heels for graceful look

हील्स की सैंडल और जूते शरीर को सुडौल और लम्बाई को अधिक दिखने में मदद करते हैं। ध्यान रहे कि हील्स मोटे नहीं पतले हों।

क्रॉप्ड जैकेट्स पहनें - Wear cropped jackets

जैकेट्स पहनने से कँधे चौड़े दिखाई देते हैं। ऐसी क्रॉप्ड जैकेट पहनें जिसका नीचे वाला हेम कलाई की सीध में खत्म हो जाए। इससे आपकी टांगें ज़्यादा दिखेंगी और आप लम्बे लगेंगे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in