स्त्री मूत्र् नमूना (शुद्ध जांच) - Urine Sample Female Test in Hindi

स्त्री मूत्र् नमूना (शुद्ध जांच) - Urine Sample Female Test in Hindi

यह परीक्षण मूत्राशय या मूत्र ग्रंथि में संक्रमण की जांच के लिये किया जाता है। जांच के लिये निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें।

  • अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें फिर इन्हें अच्छी तरह से खँगालें और सुखायें।
  • मूत्र नमूना किट का उपयोग करें। किट में एक कप और दो पोंछे होते हैं।
  • आप शौचालय में एक स्थान पर साफ कागज का तौलिया या कपड़ा रखें, जो आपकी पहुँच में हो।
  • पोंछे को खोलकर उसे तोलिये पर रख दें।
  • यदि कप के ढक्कन के सिरे पर स्टीकर लगा हो तो इसे न हटायें क्योंकि यह अंदर से नुकीला होता है।
  • कप के ढक्कन को हटा दें। ढक्कन को समतल दिशा में पोंछे के पास रख दें। कप या ढक्कन के अंदरुनी भाग को न छूएँ।
  • शौचालय पर जितना संभव हो पीछे बैठें तथा अपनी दोनों टांगों को फैलाएँ। एक हाथ की दो अंगुलियों का प्रयोग अपनी लेबिया को फैलाने के लिये करें। लेबिया आपकी योनि के दोनों ओर की त्वचा का मोड़ है। अपनी लेबिया को तब तक इसी प्रकार खोलकर रखें जब तक कि आप मूत्र का नमूना प्राप्त न कर लें।
  • अपने दूसरे हाथ से अपनी लेबिया को साफ करने के लिये पोंछे का उपयोग करें। एक ही झटके में इसे आगे से पीछे पोंछें। पोंछे को शौचालय में फेंक दें। - दूसरे पोंछे का उपयोग एक बार फिर से आगे से पीछे सफाई के लिये करें। पोंछे को शौचालय में फेक दें।
  • कप को पकड़ें।
  • थोड़ी मात्र में शौचालय में पेशाब करें और फिर कप को अपने शरीर से कुछ इंच की दूरी पर लगायें। जब तक यह कप लगभग आधा न भर जाए तब तक पेशाब करते रहें। बहाव को रोकें। कप को सिंक के पीछे रखें। लेबिया को छोड़ दें और शौचालय में पेशाब का काम् पूरा कर लें।
  • कप के ढक्कन को कसकर बंद कर दें। इस बात का ध्यान रखें कि कप या ढक्कन का अंदरुनी भाग स्पर्श न हो।
  • अपने हाथों को धोएँ।
  • अगर आप अस्पताल में हैं तो नमूने को कर्मचारी को सौंपें। अगर आप घर में हैं तो कप को प्लास्टिक की थैली में रखें। थैली को रेफ्रिजेरेटर में रख दें। निर्देशानुसार इसे परीक्षणशाला या डॉक्टर के कार्यालय में ले जाएँ।
  • यदि आपके मन में कोई प्रश्न अथवा चिंता है तो अपने डॉक्टर अथवा नर्स से बात करें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in