पैप स्मीयर टेस्ट - Pap Smear Test in Hindi

पैप स्मीयर टेस्ट - Pap Smear Test in Hindi

रीनाः अरे मीना क्या हाल है? काम के बाद कहीं चलें?

मीनाः मैं नहीं आ सकती। मुझे ओबी/जीवाईएन (स्त्री रोग के डॉक्टर) से मिलने जाना है।

रीनाः क्यों? कोई परेशानी है?

मीनाः नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। बस वो पैप टेस्ट का समय आ गया है। अच्छा यह बताओ तुमने अपना पिछला पैप टेस्ट कब करवाया था?

रीनाः पक्का याद तो नहीं है।

मीनाः तुम्हें नियमित रूप से पैप टेस्ट कराना जरूरी है। यह एक सरल सी जांच है जिसमें सर्विकल (ग्रीवा) कैंसर के पहले संकेतों का पता चलता है।

रीनाः तुम जो कह रही हो वो मैं समझती हूं पर मैं इसे कराना नहीं चाहती।

मीनाः अरे छोड़ो भी एक बार यौन संबंध शुरू हो जाए तो औरतों को नियमित रूप से पैप टेस्ट कराना चाहिए।

रीनाः पता नहीं। मैंने एक बार पैप टेस्ट कराया था। मुझे बहुत शर्म आई थी।

मीनाः रीना तुम्हें अपना ख्याल रखना होगा। ऐसी भी जगह हैं जहां मुफ्त या कम दाम पर जांच की जाती है।

रीनाः तुम ठीक कह रही हो। मैं जानती हूं कि मुझे जांच करा लेनी चाहिए। वो नंबर क्या है? मैं आज ही फोन करती हूं।

क्या आपको मालूम था? 

  • इससे पहले कोई छोटी सी परेशानी कैंसर में न बदल जाए पैप टेस्ट कराने से वो पकड़ में आ जाती है।
  • दो मासिकों के बीच अगर खून के धब्बे आने लगे या योनि से कोई असामान्य बहाव होने लगे या मासिक की अवधि या प्रवाह बदलने लगे तो अपने डॉक्टर से मुलाकात कीजिए।
  • ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से सर्विकल (ग्रीवा) कैंसर होने का खतरा होता है और कॉन्डम या टोपी से आपकी रक्षा हमेशा नहीं होती।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in