जानें क्या है पूर्ण हेल्थ चेकअप - Know All About Complete Health Check Up in Hindi

जानें क्या है पूर्ण हेल्थ चेकअप - Know All About Complete Health Check Up in Hindi

कोई भी व्यक्ति कभी भी बीमार होना नहीं चाहता लेकिन बीमारी अनियमित दिनचर्या वाले किसी भी व्यक्ति को जकड़ सकती है। किसी भी रोग का इलाज करवाने से अच्छा है कि उसकी रोकथाम की जाए। रोकथाम के लिए आवश्यक है कि रोगों की शुरुआत में ही पहचान कर ली जाए।

बीमारियों से बचने के लिए हमें नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। अगर आप स्वस्थ और तंदुरुस्त है तो भी आपको अपने स्वास्थ्य का नियमित चेक- अप करवाना चाहिए। नियमित हेल्थ चेक-अप और स्क्रीनिंग टेस्ट से रोगों का समय पर पता चल जाता है, जिससे बीमारी के बढ़ने से पहले ही उसका इलाज किया जा सकता है।

कुछ जरूरी हेल्थ चेकअप - Some Important Health Check-up and Test

  • हड्डियों का चेक-अप
  • स्‍किन टेस्‍ट
  • डेंटल चेक-अप
  • थायरॉइड टेस्‍ट
  • कोलेस्‍ट्रॉल और लिपिड टेस्‍ट
  • ब्लड टेस्ट
  • शुगर टेस्‍ट और डायबिटीज स्क्रीनिंग
  • ईएनटी (ENT) चेक-अप

उपचार से आसान है रोकथाम - Prevention of disease is easy than cure

किसी भी बीमारी के इलाज से ज्यादा जरूरी उसकी रोकथाम होती है। इंडस हेल्थ प्लस (Indus Health Plus) द्वारा दिए जा रहे कम्पलीट हेल्थ चेक-अप पैकेजेस का इस्तेमाल करके आप अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं।

इंडस हेल्थ पैकेजेस में आपके शरीर की बारीकी से जांच की जाती है। इनमें सभी उम्र के लोगों की स्वास्थ्य जरूरत को ध्यान में रखा जाता है, इसके अलावा महिलाओं और वृद्ध लोगों के लिए विशेष रूप से फुल हेल्थ चेक-अप पैकेज उपलब्ध कराये जाते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in