कैसे तैयार हो एक्स-रे जाच के लिये - Barium Swallow X RAY Test in Hindi

कैसे तैयार हो एक्स-रे जाच के लिये - Barium Swallow X RAY Test in Hindi

बेरियम पिलाकर जो परीक्षण किया जाता है, वह एक एक्स-रे परीक्षण जैसा होता है, जिसके माध्यम से आपके गले, आहार नली, पेट (आमाशय) तथा छोटी आंत में हुई समस्‍याओं की जांच की जाती है। आपको एक सफेद, चाक जैसा द्रव पिलाया जाता है जिसे बेरियम कहते हैं, जिससे एक्स-रे के माध्यम से इन क्षेत्रों के चित्र खींचे जा सकते हैं। यदि आप बच्चे को अपना दूध पिलाती हैं, गर्भवती हैं अथवा आपको लगता है कि आप होने वाली हैं तो, एक्स-रे लिए जाने से पहले, स्टाफ को यह बता दें। अपने परीक्षण के लिए समय पर आएं। इस परीक्षण में 15 से 45 मिनट लगते हैं। आपको 6 घंटों तक अथवा इससे अधिक भी ठहरना पड़ सकता है यदि आपकी छोटी आंत की जांच की जा रही है।

बेरियम परीक्षण से पह्ले की तैयारी - How to Prepare for Barium Swallow Test

  • परीक्षण से पहली अर्धरात्रि के बाद से कुछ खाएं अथवा पिएं नहीं, इसमें पानी भी शामिल है।
  • परीक्षण से पहली अर्धरात्रि से धूम्रपान भी न करें।
  • यदि आपको परीक्षण के दिन सुबह अपनी दवा खाने की जरूरत है तो उसे पानी की छोटी-छोटी घूंटों के साथ ही लें।

परीक्षण के दौरान - During the Barium Swallow Test

  • आपको बेरियम की 1 अथवा 2 खुराकें दी जाएंगी। यह पेय चाक जैसे स्वाद वाला है तथा फ्लेवर युक्त भी हो सकता है।
  • यदि आपकी छोटी आंत के एक्स-रे लिए जाने हैं तो आपका परीक्षण पूरा होने में 6 घंटे तक लग सकते हैं।

परीक्षण के बाद - Afte the Barium Swallow Test

  • आप परीक्षण के बाद 2 से 3 दिन तक हल्के रंग का मल-त्याग करेंगे।
  • परीक्षण के बाद 6 से 8 गिलास पानी पिएं। इससे बेरियम को दूर करने में मदद मिलेगी।
  • परीक्षण के परिणाम आपके चिकित्सक के पास भेजे जाएंगे। आपका चिकित्सक आपको परिणामों की जानकारी देगा।

बेरियम परीक्षण के बाद कुछ सामान्य साइड इफेक्ट - Side Effects of Barium Swallow Test in Hindi

  • अपने चिकित्सक से संपर्क करें, यदि
  • परीक्षण के बाद 3 दिन से अधिक समय तक आपके मल (शौच) में बेरियम आता है।
  • पतला मल (शौच) हो अथवा आपकी शौचप्रक्रिया में कोई परिवर्तन हो।
  • शौच (मल-त्याग) 3 दिन तक सामान्य न हो।
  • आपको पेट अथवा उदर के निचले भाग में दर्द हो।
  • अपने चिकित्सक से तुरंत सम्पर्क करें, यदि
  • आपको सांस लेने में कठिनाई हो।
  • आपकी उल्टी बंद न होती हों।
  • आपको उल्टी में अथवा शौच में रक्त आए।
  • यदि आपके मन में कोई प्रश्न अथवा चिंताएं हों तो अपने चिकित्सक अथवा नर्स से परामर्श करें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in